इंदौर के सियागंज इलाके में में शुक्रवार को हार्ट अटैक आने से किराना व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है। सियागंज किराना व्यापारी पंकज जैन (55) रोजाना की तरह बाजार से घर के लिए निकले थे।
इसी दौरान एक दुकान से हींग खरीदनें के लिए अपनी एक्टिवा गाड़ी रोकी और कुछ सेकंड में ही वो बेहोश होकर गिर पड़े। पास में खड़े लोगों ने तत्काल उन्होंने CPR देने का प्रयास किया और नजदीकी अस्पताल गोकुलदास लेकर गए। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हों मृत घोषित कर दिया।
यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, इंदौर शहर में पिछले तीन सप्ताह में यह तीसरा मामला सामने आया है। पिछ्ले दिनों एक व्यक्ति को होटल में खाना खाने के दौरान साइलेंट अटैक आया और उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद चंदन नगर में 28 वर्षीय पेंटर की काम करने के दौरान साइलेंट अटैक से मौत हुई थी।
अब ताजा घटनाक्रम सियागंज इलाके से सामने आया है। इसमें किराना व्यापारी और ब्रोकर एसोशिएशन के उपाध्यक्ष पंकज गादिया जैन मणिधारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पंकज जैन अपनी दुकानक से घर जाने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में व्यापार के सिलसिले में एक दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंचते ही जैसे उन्होंने गाड़ी रोकी। उन्हें सीवियर अटैक आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। बता दें कि, पंकज जैन मूलतः थांदला के रहने वाले थे और इंदौर में रह कर अपना व्यापर चलते थे। उनके इस तरह निधन से सियागंज व्यापारी संगठन सदके में हैं।