उत्तरप्रदेश के बिजनौर में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नदी में गिर गई। कार कुल 5 दोस्त सवार थे। जिनमे से 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक बमुश्किल कार का पीछे का शीशा तोड़कर बाहर आ पाया।
पुलिस के मुताबिक, हादसा शाम करीब 9 बजे के आसपास हुआ। कार ग्राम प्रधान की थी, उसने 15 दिन पहले ही खरीदी थी। इस हादसे में प्रधान के एक बेटे की मौत हो गई और दूसरा बेटा कार से बाहर निकल आया लेकिन उसकी हालत गंभीर है। उसने बताया कि, बाहर आकर मैं चिल्लाया। तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक ने आवाज सुनी और फिर पुलिस को सूचना दी।
दो घंटे चला रेस्क्यू तब बाहर निकली कार –
सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और रस्सी की मदद से कार को बाहर निकालने की कोशिश की। पुलिस ने पहले JCB बुलाकर रेस्क्यू का प्रयास किया। लेकिन कार बाहर नहीं निकल पाई। इसके बाद हाइड्रा मंगाया गया।
अंधेरा होने के कारण कोई भी नीचे उतरने को तैयार नहीं था। बमुश्किल गांव का एक व्यक्ति हाइड्रा के तारों से लटककार नीचे पहुंचा और कार को रस्से से कस दिया। इसके करीब दो घंटे बाद कार को बाहर निकाला गया। कार के अंदर सभी 4 दोस्तों के शव मिले। चारों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि, कार की तेज स्पीड के कारण हादसा हुआ है।