Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर चपेट में आ गए। इनमें से 1 की मौत हो गई जबकि, अभी 4-5 कर्मचारी नीचे दबे हुए हैं।
जिला कलेक्टर राहुल देव के अनुसार, कारखाने में साइलो संरचना ढह गई, जिसके परिणामस्वरूप कई मजदूर दब गए। घटना की सुचना मिलते पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है और घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे के 20 घंटे बाद शुक्रवार को भी बचाव दल मलबे को हटाया जा रहा है, अब भी तीन मजदूरों के दबे होने की सूचना है।
बिलासपुर कमिश्नर बोले
बिलासपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे के मुताबिक, अब भी दो से तीन मजदूर फंसे हो सकते हैं। क्योंकि कंपनी के मुताबिक, अब भी कुछ मजदूर लापता हैं। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे हैं। जिस कंपनी में हादसा हुआ है, वहां करीब 350 मजदूर अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं।
वहीं, सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, सीएम ने मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की हैं। एक अधिकारी ने कहा कि, मृतक के परिवार को सूचना भेज दी गई है पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा।
MORE NEWS>>>कलेक्टर ने की खाद्य सुरक्षा और कार्ययोजना पर चर्चा