बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन (15 जनवरी) को बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया है कि – “2024 का चुनाव बसपा अकेले ही लड़ेगी। किसी गठबंधन या पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।” यानी, बसपा के INDIA गठबंधन में शामिल होने की कयासबाजी पर विराम लग गया है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि – “मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, मैंने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है। क्योंकि मैं अपने पार्टी के काम में व्यस्त हूं लेकिन अयोध्या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हो रहा है, उसका हम स्वागत करते हैं। आगे चलकर अगर बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम होता है, तो उसका भी हम स्वागत करेंगे। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।”
उन्होंने कहा – हाल ही में मैंने भतीजे आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया। इसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं राजनीति से संन्यास ले सकती हूं। मगर ऐसा नहीं है। मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करती रहूंगी। गठबंधन से हमारी पार्टी को फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है।”