इंदौर के परदेशीपुरा थाने पर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ, यहाँ हिंदूवादियों ने नाबालिग छात्रा से रेप और लव जिहाद के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद परदेशीपुरा थाना पुलिस ने साढ़े सतरह साल की नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर मोईन खान निवासी लाल गली के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट और लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज कर कारवाई की और रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
आरोपी पर लव जेहाद की कार्रवाई को लेकर हिंदूवादियों ने थाने पर काफी देर हंगामा किया। अफसरों ने नाबालिग छात्रा के महिला पुलिस अफसर के सामने बंद कमरे में बयान कराए। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग के पिता की ओर से मामले में लिखित शिकायत मिली थी। जिसमे पिता ने कहा कि – “उनकी बेटी काफी समय से चुपचाप रह रही थी। उन्होंने काफी पूछने का प्रयास किया। लेकिन बोल नहीं पा रही थी। 13 जनवरी को सुबह फिर से बेटी से बात की तो उसने बताया कि, इलाके में रहने वाले मोईन खान से बात करती है।
जन्मदिन के दो माह बाद 17 सितंबर को मोईन उसे परदेशीपुरा इलाके से बिचौली मर्दाना इलाके की होटल में ले गया और यहां पर मोईन ने मर्जी के खिलाफ जबरन संबंध बनाए। जब उसने मोईन को रोका तो उसने जान से मारने की धमकी दी और इसके बाद आरोपी ने उसे घर लाकर छोड़ दिया।
मोईन लगातार युवती से मिलने को लेकर दबाव बना रहा था। जिस पर पीड़िता ने घर से निकलना बंद कर दिया और वह घर में ही रहने लगी। पिता ने जब बेटी की बात सुनी तो पूरे मामले में अपने परिचितों को जानकारी दी और थाने जाकर शिकायत के बाद केस दर्ज कराया।
हिंदूवादियों का आरोप – रुपए अकाउंट में लिये 25 हजार रुपए
हिंदूवादी इस मामले में शनिवार को थाने पहुंचे। उन्होंने कहां कि – आरोपी मोईन ने लड़की का वीडियो बनाया और उसे बदनाम करने की धमकी दी। जिसके एवज में आरोपी ने पिता के पास से 25 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर किये। वहीं 5 लाख रुपए और मांग रहा था। उन्होंने मोईन पर आरोप लगाया कि, “वह नाबालिग छात्रा पर धर्म परिवर्तन कर साथ रहने का दबाव बना रहा है।’ पुलिस ने हिंदूवादियों के हंगामे के बाद जांच की बात कही है।