Bhopal News: भोपाल के कोलार थाना इलाके में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। एक युवक ने अपना नाम बदलकर युवती से मुलाकात की और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने पीड़िता पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला। जब युवती ने इस्लाम धर्म अपनाने से इंकार किया, तो आरोपी ने रिश्ता तोड़ दिया। इस घटना के बाद संस्कृति बचाओ मंच युवती को लेकर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।
टीआई संजय सोनी ने बताया कि आरोपी ने धर्म छुपाकर युवती से शादी का वादा किया था। जब युवक की असली पहचान सामने आई, तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोपी ने पिछले चार वर्षों से युवती का शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने शादी की मांग की, तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और एससी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
MORE NEWS>>>आज की टॉप 5 खबरे