उप्र के ललितपुर जिले से हत्या और लूट का भयावह मामला सामने आया है। जहाँ रविवार देर रात लूट के इरादे से 6 बदमाश छत के जरिये घर में घुसे और पति को बंधक बना कर दूसरे कमरे में अपनी एक साल की बेटी के साथ वीडियो बना रही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद एक साल की मासूम को भी मार दिया और उसकी दोनों आंखें निकाल कर ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SP और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि – “जब माँ-बेटी की निर्मम हत्या कर दी तब पति को सिर्फ मामूली रूप से घायल क्यों किया ? इसके लिए पुलिस पति से पूछताछ कर रही है।
घटना मोहल्ला चांदमारी रेलवे कॉलोनी की है। यहां के 27 साल के नीरज कुशवाहा ने बताया कि, वह रविवार की रात 1:30 बजे कमरे में बैठकर मोबाइल चला रहा था और उसकी पत्नी मनीषा (24) एक साल की बेटी निपेक्षा के साथ दूसरे कमरे में वीडियो बना रही थी। तभी लगभग 6 बदमाश छत से उतरकर कमरे में घुसे और नीरज के मुंह में मोजे ठूंस कर उसे कुर्सी से बांध दिया। इसके बाद पत्नी व बेटी की हत्या कर दी और जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो गए।