ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा-पाठ शुरू होने से नाराज मुस्लिम पक्ष ने शुक्रवार को जुमे पर वाराणसी बंद का आह्वान किया हैं। वहीं, मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने मुसलमानों से शांतिपूर्वक नमाज की अपील की है। शुक्रवार को दोपहर में 1,700 से ज्यादा नमाजी वहां पहुंचे और भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस ने अंदर जाने वालों को रोक कर पास की मस्जिदों में नमाज पढ़ने की सलाह दी हैं।
मुस्लिम पक्ष की तरफ से भी लगातार यह अपील जारी की गई। पूजा पर रोक लगाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सुनवाई की गई जिसमें पूजा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है। व्यासजी तहखाने में पूजा पर रोक लगाने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई की गई। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फिलहाल पूजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी ने हाईकोर्ट बेंच को बताया कि, ज्ञानवापी के भीतर 4 तहखानों में से हिंदू पक्ष को दक्षिणी तहखाने में पूजा के निर्देश मांगे हैं।
हाईकोर्ट पीठ – “आपने जिला मजिस्ट्रेट को रिसीवर नियुक्त करने के 17 जनवरी के आदेश का विरोध नहीं किया है। यह एक परिणामी आदेश है…अपनी अपील में संशोधन करें।” पीठ ने यह भी पूछा कि – “याचिकाकर्ता की बात 31 जनवरी को सुनी गई थी या नहीं। जब तक 17 जनवरी को चुनौती नहीं दी जाती, कुछ नहीं किया जा सकता है।”