Indore News: इंदौर में एक बार फिर से सूदखोरों से परेशान होकर महिला ने ख़ुदकुशी कर ली, महिला ने कुछ समय पहले दो लाख रूपए का कर्ज लिया था इसकी एवज में वो 15 प्रतिशत बजाय हर माह दे रही थी फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित रहने वाली महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। महिला ने कर्ज से परेशान होकर ये कदम उठाया है पुलिस के मुताबिक़, महिला का नाम सुनंदा है देर रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि, सुनंदा ने क्षेत्र में रहने वाले अनिल नाम के व्यक्ति से दो लाख रूपए कर्ज लिया था जिसके बाद सुनंदा हर माह 15 प्रतिशत ब्याज देती थी लेकिन अनिल द्वारा लगातार ली जा रही ब्याज की राशी से सुनंदा परेशान हो गई और उसने मौत का रास्ता चुन लिया,फिलहाल मृतिका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए सूदखोर अनिल की तलाश शुरू कर दी है।
MORE NEWS>>>महंगे शौक को पूरा करने के लिए बन गया चोर