Human Trafficking: इंदौर में एक नाबालिग बच्ची को गुजरात में बेचने और उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है बदमाशों के चंगुल से भागकर नाबालिग ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की है।
इंदौर के चंदन नगर में रहने वाली नाबालिग लड़की को उसके ही परिचित और कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने मिलकर फंसाया और गुजरात में ले जाकर 5 लाख रूपए में उसका सौदा कर दिया,यहाँ पर उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म भी किया गया, लड़की ने जैसे तैसे वहा से भागकर अपनीजान बचाई और इंदौर पहुंचकर चन्दन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक़, चन्दन नगर क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की लड़की की शिकायत पर आयशा उर्फ कोमल पठान, जीवन, विमला, धर्मेंद्र, प्रकाश, और रवि के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि 5 नवंबर की रात वह किसी काम से घर से निकली थी। तभी उसे आयशा उर्फ कोमल और उसका पति मिला। आरोपियों ने उसे बेटमा तक घूमने लिए चलने को कहा जिसके बाद वह उनके साथ चली गई। (Human Trafficking Case) लेकिन बदमाश उसे लेकर सीधे गुजरात पहुंचे और उसे जाम नगर के रहने वाले एक व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया,कुछ समय बाद नाबालिग लड़की को पता चला की उसका सौदा किया गया है इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया गया, फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
MORE NEWS>>>DAVV इंदौर की पेपर लीक घटना रोक के लिए अनोखी पहल, अब एग्जाम सेंटर पर ऑनलाइन पेपर भेजे जाएंगे