मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 जनवरी को इंदौर आने वाले हैं। उनके स्वागत में रोड शो होगा, जिसके लिए भाजपा इंदौर संगठन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यह रोड शो पिछले माह प्रस्तावित था, लेकिन किसी वजह से अंतिम समय में इसे निरस्त कर दिया गया था। अब रोड शो की नई तारीख तय हो गई है।
रोड शो बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक होगा। जिसके रूट पर सैकड़ों मंचों से बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। इस दौरान घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी सीएम पर पुष्प वर्षा की जाएगी। नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि – “यह रोड शो भव्य होगा, तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही समय भी तय कर लिया जाएगा। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रूपरेखा तय करेंगे। पुष्पवर्षा, आतिशबाजी के साथ ही ढोल-ढमाकों के साथ सीएम का स्वागत किया जाएगा।”
गुना में डिवाइडर का खंभा तोड़ते हुए बस पलटी –
गुना में सोमवार सुबह 7.30 बजे वैष्णवी ट्रैवल्स की बस पलट गई। हादसा शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने हुआ। हादसे के बाद बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।
जानकारी के अनुसार, बस नानाखेड़ी से हनुमान चौराहे की ओर आ रही थी। इसी दौरान तेज स्पीड में होने के कारण डिवाइडर में लगे खंभे को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर पलट गई। हादसे के वक़्त बस में सिर्फ ड्राइवर और क्लीनर ही थे। लेकिन घटना के बाद दोनों बस छोड़कर भाग निकले। हालांकि, शुरुआत में यह जानकारी सामने आई थी कि दोनों को चोट पहुंची है, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।