MP Live Updates: मध्यप्रदेश में 12 जनवरी से हल्की बारिश का अनुमान है, जो उत्तर-पश्चिम भारत में एक्टिव हो रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से हो सकती है। इससे पहले, 10 जनवरी से ठंड का दूसरा दौर शुरू होगा, और दिन-रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। ग्वालियर और मुरैना में शीतलहर के चलते 8वीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, वहीं भिंड में स्कूलों का समय बदला गया है। बर्फबारी के कारण हवा की रफ्तार तेज हो रही है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा। जनवरी में शीतलहर 20 से 22 दिन तक चलने का अनुमान है।
इंदौर में चौराहो से सिग्नल हटाएंगे
लवकुश चौराहा पर एमआर-10 से सुपर कॉरिडोर जाने वाली दूसरी भुजा 6 जनवरी से शुरू हो सकती है। इसके बाद, एमआर-10 से सुपर कॉरिडोर आने-जाने वाले वाहन चालकों को सिग्नल पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे 1 लाख वाहनों के चालकों को रोज 10-15 मिनट की बचत होगी। विजय नगर, रिंग रोड, और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, उज्जैन जाने वाले 90% वाहनों की परेशानी खत्म नहीं होगी, क्योंकि चौराहा पार करने में 15-20 मिनट का समय लग रहा है। साथ ही, सर्विस रोड पर अतिक्रमण की समस्या भी बनी हुई है।
मध्यप्रदेश में प्रदूषण का स्तर खतरनाक
आईआईटी इंदौर की ताजा स्टडी के अनुसार, मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। ग्वालियर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर है, जहां साल में 69 दिन पीएम 2.5 का स्तर डब्ल्यूएचओ मानक से 5 से 9 गुना अधिक होता है। इसके बाद रीवा, भोपाल और इंदौर का स्थान आता है, जहां प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक है। इन शहरों में अस्थमा, सीओपीडी, हार्ट अटैक और गर्भावस्था से संबंधित समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। आईआईटी की स्टडी में सैटेलाइट डाटा और एआई मॉडल का इस्तेमाल किया गया।
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को सुनवाई आज
इंदौर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर आज मध्यप्रदेश सरकार हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। हाईकोर्ट ने 6 जनवरी तक कचरे को हटाने का आदेश दिया था, लेकिन अब सरकार कचरे के निष्पादन के लिए अधिक समय मांगने की योजना बना रही है। कचरे को जलाने का फैसला केवल आम सहमति के बाद ही लिया जाएगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी दखल दे चुका है, और कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। यह मामला लंबे समय से चर्चा में है, और इसके निष्कासन को लेकर विभिन्न कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं।
MORE NEWS>>>इंदौर में विष्णु भक्ति यात्रा का आयोजन