Indore News: विष्णु जी की भक्ति में समर्पित लोकेशानंद महाराज एक भव्य यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। यह यात्रा 9 जनवरी को इंदौर के राजवाड़ा से निकलेगी जो 14 जनवरी को सेंधवा के पास शारदा नगर तक पहुंचेगी। इस दौरान, लोकेशानंद महाराज ने सनातन धर्म को लेकर अपनी राय साझा की उनका कहना है कि, इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। यह यात्रा महू, मानपुर, और पीथमपुर होते हुए 14 जनवरी को शारदा नगर पहुंचेगी। जहाँ शारदा नगर में भगवान विष्णु के मंदिर का निर्माण होगा और वही भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित होगी।
इंदौर में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए कलेक्टर की पहल
इंदौर में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए कलेक्टर ऑफिस ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत 1000 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने उन 6 व्यक्तियों को सम्मानित किया है जिन्होंने भिक्षावृत्ति रोकने में सक्रियता दिखाई और कलेक्टर ऑफिस को इसकी जानकारी दी। इन व्यक्तियों में वसीम खान, उमेश वर्मा, आकाश परासर, आकाश नायक, तुषार गंगवानी और अंकित मालवीय शामिल हैं। महिला बाल विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने भी इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कलेक्टर ने इस पहल को समाज में जागरूकता बढ़ाने और भिक्षावृत्ति पर काबू पाने के लिए एक प्रभावी कदम बताया।
MORE NEWS>>>बिजली रानी देंगी झटका रहिए तैयार