Delhi Car Blast: राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया हैं। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि, शनिवार शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर–1 के पास खड़ी i20 कार में जबरदस्त धमाका हुआ। आसपास अफरातफरी मच गई। धमाके में कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था।

शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि कार में बैठे शख्स की पहचान पुलवामा के डॉ. मोहम्मद उमर नबी के रूप में हुई है, जिसने विस्फोटकों के साथ खुद को उड़ा लिया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक और स्पेशल सेल की टीम गहनता से जांच कर रही है, विस्फोट के बाद मौके पर कोई बड़ा गड्ढा या क्रेटर नहीं पाया गया है। यह संकेत देता है कि शायद यह कोई सतह पर हुआ विस्फोट नहीं था, इसकी तीव्रता ज्यादा थी।

शरीर में कीलें या तार चुभने के कोई निशान नहीं मिले
ब्लास्ट में घायल या हताहत हुए लोगों के शरीर में कीलें या तार चुभने के कोई निशान नहीं मिले हैं, यदि यह उच्च तीव्रता का या IED होता, तो अक्सर ये निशान मिलते हैं। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में घायल हुए लोगों या जिनकी मौत हुई है, उनके चेहरे या शरीर पर विस्फोट के कारण काले पड़ने या जलने के निशान नहीं हैं, आग लगने की वजह से ही चोटें आई हैं।

टूटे पुर्ज़ों से कार का नंबर तलाशने की कोशिश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की पहचान करने में जुटी है। जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, उसके जले हुए और टूटे हुए पुर्ज़ों की मदद से टीम गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर तलाशने की कोशिश कर रही है। जांच एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में लगी हैं कि यह धमाका महज एक दुर्घटना थी, या इसके पीछे कोई और कारण है।

ब्लास्ट केस NIA को सौंपा
अब इस केस की पूरी कमान NIA संभाल चुकी है। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उमर नबी अकेले काम कर रहा था या उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। फ़िलहाल घटना स्थल से बरामद साक्ष्यों की जांच की जा रही है और CCTV फुटेज में सफेद i20 कार से एक व्यक्ति काला मास्क पहने निकलता दिखा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यही उमर नबी था।

उसके DNA की पुष्टि के लिए कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसकी माँ और दो भाइयों को हिरासत में लिया है। उसके पिता और दोस्त डॉ. सज्जाद से भी पूछताछ की जा रही है। लाल किला ब्लास्ट मामले में एक अहम सुराग हाथ लगा है. जांच एजेंसियों को अब उस i20 कार (HR 26 CE 7674) का वीडियो मिला है जिसे धमाके में इस्तेमाल किया गया था। ये वीडियो 29 अक्टूबर शाम 4 बजकर 20 मिनट का है यानी धमाके से ठीक कुछ दिन पहले का।

तीनों लोग ब्लास्ट मॉड्यूल से जुड़े
वीडियो में दिख रहा है कि, जब ये कार प्रदूषण जांच केंद्र (PUC सेंटर) पर पहुंची थी, उस समय तीन लोग कार में मौजूद थे। उसी दिन यानी 29 अक्टूबर को ही ये कार खरीदी गई थी और उसी दिन इसका PUC सर्टिफिकेट भी अपडेट कराया गया था। जांच एजेंसियों को शक है कि यही तीनों लोग ब्लास्ट मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फरीदाबाद और दिल्ली पुलिस की टीमें इन तीनों की पहचान में जुटी हैं और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ब्लास्ट में इस्तेमाल i20 कार की रजिस्ट्रेशन डिटेल और हाल ही में हुए ट्रांजैक्शन की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि, वीडियो में दिख रहे तीनों की पहचान होते ही जांच की दिशा और साफ हो सकेगी।


