Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

टीकमगढ़ में ट्रेन के सामने कूदा परिवार, पति-पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत, बेटा बोला – पुलिसवालों की धमकी के कारण ने दी जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मप्र के टीकमगढ़ जिले में एक परिवार ने कुरुक्षेत्र से खजुराहो की और जा रही ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। जिसमे पति-पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत दर्दनाक परिस्तिथि में हो गई। जबकि ट्रेन को आते देख बेटा ट्रैक से भाग गया था।
MP Live Updates
MP Live Updates
सामूहिक आत्महत्या की यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। जहाँ परिवार खरगापुर रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा था। मृतक के बेटे ने रोते हुए बताया कि, पुलिसवालों ने पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी दी थी। इसलिए मम्मी-पापा और बहन ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने जब शवों को देखा तो, इसकी सूचना खरगापुर थाना पुलिस को दी गयी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नितेश जैन ने FSL टीम और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस को एक शव के पास से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान लक्ष्मण नामदेव (50) निवासी मातोल के रूप में हुई।
MORE NEWS>>>बादशाह के एलबम सनक पर विवाद, परशुराम सेना ने फूंका सिंगर का पुतला, माफी नहीं मांगने पर FIR करवाने की मांग
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में लोगों ने बताया कि, दो शव लक्ष्मण की पत्नी रजनी (45) और उसकी बेटी विनी (13) के हैं। लक्ष्मण खेती-बाड़ी का काम करके अपना गुजरा करता था। फ़िलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया हैं और इस सामूहिक सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि, परिवार ट्रैक पर था तो कुछ ही दूरी पर एक महिला भी थी। महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार के साथ एक लड़का भी था। शायद वह लक्ष्मण नामदेव का बेटा समय नामदेव है। ट्रेन के आते ही वह ट्रैक से भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। अब पुलिस बेटे से पूछताछ में जुटी हुई है। लक्ष्मण के बेटे की उम्र 12 से 13 साल बताई जा रही है।
MORE NEWS>>>पुंछ में आतंकी अटैक से 5 जवान शहीद, घायल जवानो ने किया 7 आतंकियों के हमले का खुलासा, आर्मी के ड्रोन-स्निफर डॉग कर रहे आतंकियों की तलाश
पड़ोसी ने लगाया था चोरी का आरोप –
मृतक लक्ष्मण नामदेव का बेटा 3 दिन पहले पड़ोस में खेल रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले रिछारिया परिवार में चोरी हो गई। इस मामले में रिछारिया परिवार ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई और लक्ष्मण के बेटे पर चोरी का आरोप लगाया था। पुलिस ने इसी मामले में उससे पूछताछ की थी। इसी दहशत में आकर आज लक्ष्मण ने अपने परिवार सहित खुदकुशी कर ली। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता बोले – जिम्मेदारों पर कार्रवाई करे सरकार –
उधर, इस घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि, ‘मुझे पता चला है कि लक्ष्मण नामदेव और उनके परिवार को पुलिस चोरी के आरोप में फंसाने की धमकी दे रही थी। पुलिस की धमकी और प्रताड़ना से परेशान होकर इस परिवार ने आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में सरकार संज्ञान ले और न्यायिक जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करे।'(MP Live Updates)

Leave a Comment