Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

स्टूडेंट की मौत हैं बोर्ड का फेल रिजल्ट, आंध्र प्रदेश में 48 घंटे के भीतर 9 स्‍टूडेंट्स ने की आत्महत्या, मुख्य न्यायाधीश ने व्यक्त की चिंता

Breaking News
Breaking News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्‍जाम ने 27 अप्रैल (बुधवार) को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। इसके बाद से राज्य में एक के बाद एक करके महज 48 घंटों में ही 9 स्‍टूडेंट्स ने आत्महत्या कर ली है। इनके अलावा 2 और स्‍टूडेंट्स हैं जिन्‍होंने आत्‍महत्‍या का प्रयास किया है।
AP बोर्ड परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जारी रिजल्‍ट के अनुसार, 11वीं में 61% और 12वीं में 72% स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं। राज्‍य के श्रीकाकुलम इलाके में 17 साल के एक लड़के ने परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
MORE NEWS>>>गैंगस्टर केस में अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, मुख्तार के भाई की भी सांसदी जाना तय, कोर्ट ने लगाया 1 लाख रूपए का जुर्माना
इसके अलावा विशाखापटनम की एक 16 वर्षीय लड़की ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और 18 वर्षीय एक छात्र ने कंचारपालेम में घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह इंटरमीडिएट के दूसरे साल में मात्र एक विषय में फेल हो गया था।
AP इंटरमीडिएट परीक्षा में असफल होने के बाद चित्तूर जिले के 17 वर्षीय 2 छात्रों ने आत्महत्या कर ली, इसी जिले में एक बच्चे की कीटनाशक निगलने से मौत हो गई, जबकि एक छात्रा ने झील में कूदकर अपनी जाना दे दी। वहीँ, एक अन्य 17 वर्षीय छात्र ने अनाकापल्ली में अपने घर पर ही फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि, इंटरमीडिएट में पहले साल में कम नंबर आने से युवक तनाव में था।
MORE NEWS>>>दिल्ली मेट्रो में युवक की शर्मनाक हरकत, महिला आयोग ने जारी किया नोटिस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उधर, प्रदेश में एक के एक आत्महत्या के मामलो पर भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने चिंता व्यक्त कर कहा कि, “पीड़ितों के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति उनकी संवेदना है।” साथ ही उन्होंने कहा कि, “हमें सोचना है कि, हमारे संस्कार कहां गलत हो रहे हैं और क्‍यों छात्र अपनी जान लेने को मजबूर हैं।”

Leave a Comment