Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

गोवा में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़, रशियन ओलंपिक मेडलिस्ट ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर NCB का एक्शन

Crime in Goa
Crime in Goa

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गोवा में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ कर एक भारतीय के साथ दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक रूसी महिला भी शामिल हैं जिसने 1980 के ओलंपिक खेलों में तैराकी में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि दूसरा विदेशी एक पुलिसकर्मी रहा है। NCB को इनके पास से कोकीन सहित विभिन्न प्रकार के ड्रग्स मिले हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर एक्शन –
एक अधिकारी ने बताया कि, ‘उन्हें गुप्त सूचना मिली थी एक रूसी ड्रग गिरोह गोवा के अरामबोल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है, जिसके आधार पर हमने जांच शुरू की और खुफिया सूचनाओं के अनुसार, एस वर्गानोवा नाम की एक रूसी महिला को ड्रग्स की सप्लाई करने में शामिल पाया गया। हमें ऐसी जानकारी भी मिली जिससे आकाश नाम के एक स्थानीय व्यक्ति की पहचान हुई हैं।’
उन्होंने बताया कि, आगे की जांच के दौरान ये बात सामने निकलकर आई कि आकाश एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था और वह एक रूसी व्यक्ति के निर्देश पर काम कर रहा था, जो गिरोह के सरगना के रूप में काम करता था। इसके तुरंत बाद आकाश पर लगातार नजर रखी गई और इसके बाद आंद्रे नाम के एक रूसी नागरिक को पकड़ा गया जिसके पास से 20 LSD ब्लास्ट जब्त किए गए हैं। आंद्रे ने खुलासा करते हुए कहा कि, ‘वह अपने स्थानीय आवास पर हाइड्रोपोनिक की खेती कर रहा है।’
MORE NEWS>>>SC का तलाक को लेकर अहम फैसला, पति-पत्नी को अब नहीं करना होगा 6 महीने का इंतजार, सुलह की गुंजाइश नहीं बची तो मंजूर होगा तलाक
बड़ी मात्रा में हुई जब्ती –
इस पूरे ऑपरेशन के दौरान, 88 एलएसडी ब्लॉट, 8.8 ग्राम कोकीन, 242.5 ग्राम चरस, 1.440 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 16.49 ग्राम हैश ऑयल, 410 ग्राम हैश केक सहित विभिन्न प्रकार के ड्रग्स के साथ करीब 4.88 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। इसके साथ ही विदेशी मुद्राएं, फर्जी दस्तावेज, आईडी और सामग्री भी बरामद की गई है।
NCB ने बताया कि, ‘गिरफ्तार की गई रूसी महिला, एस वर्गानोवा ने 1980 की ओलंपिक खेलों में तैराकी में रजत पदक जीता था, जबकि आंद्रे रूस का एक पूर्व पुलिसकर्मी है। इसके बाद वह लंबे समय से गोवा में एक ड्रग गिरोह का संचालन करने लगे और आंद्रे ने उसने अपने गिरोह को फैलाने के लिए कई शहरों का दौरा किया, नेटवर्क और स्ट्रीट पेडलर्स के जरिये अच्छी तरह से फैले नेटवर्क का संचालन कर रहा था।’
ड्रग तस्करी को लेकर CM का बयान –
इस कार्यवाही के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि, गोवा पुलिस का एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) राज्य में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर नकेल कस रहा है। राज्य में विभिन्न एजेंसियां अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं और पिछले चार वर्षों में, मुख्य ड्रग पैडलर्स को ANC द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
MORE NEWS>>>हनुमानगढ़ में भीषण हादसा, गोगामेड़ी मंदिर में माथा टेकने आ रहे 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत, मोड़ पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी 2 कार

Leave a Comment