Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

दहेज की आग में जलकर खाक हुई ज़िन्दगी, पानीपत में विवाहिता ने फांसी लगा दी जान, पति समेत 8 पर FIR दर्ज

Suicide in Indore
Suicide in Indore

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरियाणा के पानीपत जिले की डाबर कॉलोनी में एक नव-विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 1 साल पहले ही 20 वर्षीय महिला की शादी हुई थी।
जिसके बाद से ही ससुराल वालो ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था और अक्सर उसके साथ मारपीट करने लगे। ससुराल वालों को मृतका के पिता ने समझाया भी था, लेकिन वे नहीं माने और आखिर में प्रताड़नाओं से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली।
MORE NEWS>>>नर्मदापुरम में प्रवीण का प्रबल वार, केवल हिंदू ही बनेंगे PM, CM और DM, 2 से ज्यादा बच्चों वाले मुसलमानों को भेजेंगे जेल
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में दीवान सिंह ने बताया कि, वह यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले है और निजी ड्राइवर की नौकरी करते है। उनकी 5 बेटियों और 2 बेटे है और सबसे छोटी बेटी प्रीति (20) की शादी 21 फरवरी 2022 को सुनील निवासी जिला फिरोजाबाद के साथ हुई थी।
शादी के बाद सुनील उसकी बेटी को पानीपत ले आया और यहां सुनील, उसका भाई राहुल, सुनील का ताऊ राजेंद्र, ताई शीका, चाचा महेंद्र, चाची रानी व बहन पूनम ने प्रीति को दहेज की मांगों के लिए मारना-पीटना शुरू कर दिया। करीब 4 माह पहले भी मारपीट के बाद दीवान पानीपत आये थे और अपने दामाद सुनील को काफी समझाया था।
MORE NEWS>>>टोंगा में आया 7.6 की तीव्रता का भूकंप, प्रशांत महासागर में बनी तबाही की आशंका, दुनिया की खतरनाक जगहों में शामिल हैं टोंगा द्वीप
मगर, आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उन्होंने प्रीति को प्रताड़ित करना जारी रखा। 11 मई को सुनील ने ससुर को फोन कर बताया कि, प्रीति ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत पानीपत पहुंचे और अपने तौर पर पता किया तो सामने आया कि, उक्त आरोपियों की प्रताड़नाओं से परेशान होकर प्रीति ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इसके मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर पति समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू की है।

Leave a Comment