E Office System: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से ई-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ किया। विभिन्न विभागों द्वारा 1 जनवरी 2025 से समस्त नस्तियों ई ऑफिस के माध्यम से संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे विभागों के कार्य प्रचलित नस्तियों के स्थान पर ही ई ऑफिस के माध्यम से होंगे। इसके लिए विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है। ई ऑफिस प्रणाली के शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ राजेश राजौरा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सुशासन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश सरकार निरंतर अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑन लाइन करना चाहती है। डिजीटाइजेशन के माध्यम से सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, विभागों का समन्वय बढ़ाने और जन कल्याण की गति तेज करने में आसानी होगी। मुख्य सचिव कार्यालय में ई-आफिस का शुभारंभ करते हुए नस्तियों को ई-आफिस के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इस कार्य की प्रगति की मुख्य सचिव स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी।
भोपाल में सर्दी का कहर
नए साल के पहले दिन भोपाल में कड़ाके की ठंड पड़ी और घना कोहरा छाया रहा। शहर की विजिबिलिटी महज 100 मीटर रह गई। मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के पहले हफ्ते में भोपाल में शीतलहर और कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी। 31 दिसंबर की रात का तापमान 8.04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शहर के लिए एक कड़ी ठंड का संकेत है। सर्दी के कारण शहरवासियों को काफी परेशानी हो रही है। आगामी दिनों में तापमान और घट सकता है, जबकि कोहरा बढ़ने के कारण सुबह और रात में दृश्यता की समस्या हो सकती है।
MORE NEWS>>>देवास में सरकारी राशन से भरे वहान जप्त