दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आतंकी जावेद मट्टू जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े 11 आतंकी मामलों में वांटेड है।
स्पेशल सेल टीम के कमिश्नर एचजीएस धालीवाल का कहना है कि – “कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा जम्मू-कश्मीर का आतंकी हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करने दिल्ली-एनसीआर में आने वाला है।
इस दौरन उसे निजामुद्दीन के पास उसे तब पकड़ा गया, जब वह हथियारों की खेप लेने दिल्ली आया था। जावेद के कब्जे से 9 एमएम की स्टार पिस्टल,6 कारतूस और एक चोरी की कार बरामद की गई है। पुलिस ने जावेद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सेल व केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ कर हिजबुल के नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मट्टू पर जम्मू में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप –
जावेद हिजबुल का A कैटेगरी का आतंकी है और वह जम्मू-कश्मीर में 5 ग्रेनेड हमलों में शामिल रहा है। उस पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने 10 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा जावेद के खिलाफ जम्मू में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों व आम लोगों को घायल करने का आरोप है। वह जम्मू-कश्मीर में एक IED विस्फोट में भी शामिल रहा है।
दो दिन पहले ही आया था दिल्ली –
जावेद मूलरूप से जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है। अपने साथियों से हथियार और गोला-बारूद लेने दो दिन पहले ही दिल्ली आया था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर पाकिस्तान स्थित हैंडलर इसे हथियार और गोला-बारूद की डिलीवरी करता है। हैंडलर के निर्देश पर जावेद जम्मू-कश्मीर और अन्य स्थानों पर आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा था।