क्राइममध्यप्रदेश

धार में MA की छात्रा दिन-दहाड़े किडनैप, बिना नंबर की कार में खींचा, सहेलियों को धक्का देकर हुए फरार

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

धार में MA की छात्रा को दिन-दहाड़े कुछ युवक जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए। जिसके बाद भी देर रात तक उनका पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और आसपास के थानों में भी इस घटना की जानकारी दी गई है।

Indore Kidnapping Case
Indore Kidnapping Case

वारदात को इंदौर नाका स्थित PG कॉलेज के सामने बुधवार शाम अंजाम दिया गया। छात्रा एग्जाम देने के बाद दो सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान 5-6 युवक कार से आए और गेट खोलकर युवती को अंदर खींच लिया। सहेलियों ने युवती को बचाने का प्रयास किया, तो उन्हें धक्का देकर युवकों ने गाड़ी का गेट बंदकर भाग गए।

जानकारी के मुताबिक, किडनैप हुई छात्रा धार के करोंदिया गांव की रहने वाली हैं और इंदौर PG कॉलेज से MA कर रही है। साथ ही वह इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही है। बुधवार को वह MA थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने धार आई थी।

Indore Kidnapping Case
Indore Kidnapping Case

सहेली बोली – युवकों के चेहरे खुले थे –

छात्रा की सहेली रोशनी कनेल ने बताया कि, ‘पेपर खत्म होने के बाद हम तीन फ्रेंड साथ में जा रहे थे। इसी बीच एक कार आई और उसमें बैठे युवकों ने गेट खोला और छात्रा को उठाकर ले गए। हमने जयपुरा तक गाड़ी का पीछा किया, लेकिन वह तेजी से निकल गई। युवकों के चेहरे खुले हुए थे, लेकिन हम उनमें से किसी को नहीं पहचानते हैं।’ रोशनी ने बताया कि, युवकों की गाड़ी इंदौर नाके की तरफ से आई थी और छात्रा को लेकर वे वापस इंदौर की ओर ही निकल गए।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस –

घटना की सूचना मिलते ही नौगांव चौकी प्रभारी सविता चौधरी और CSP रविंद्र वास्कले मौके पर पहुंचे। CSP वास्कले ने छात्रा की सहेलियों के बयान लेने के बाद पुलिस टीम को CCTV कैमरे खंगालने के निर्देश दिए। साथ ही पीथमपुर और बेटमा थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई। वहीँ, साइबर क्राइम पुलिस छात्रा के फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।

SP मनोज कुमार सिंह, ASP डॉ. इंद्रजीत बालकवार भी पुलिस चौकी पर पहुंचे। रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से अब तक कार की पहचान नहीं हो पाई है। देर रात तक मामले में FIR दर्ज नहीं की गई थी।

MORE NEWS>>>इंदौर में कोचिंग स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, क्लास के दौरान सीने में उठा दर्द बैठे-बैठे सिर के बल गिरा, VIDEO वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।