धार में MA की छात्रा को दिन-दहाड़े कुछ युवक जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए। जिसके बाद भी देर रात तक उनका पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और आसपास के थानों में भी इस घटना की जानकारी दी गई है।
![Indore Kidnapping Case](https://dainikrajeevtimes.com/wp-content/uploads/2024/01/ch-1_1705500286-300x225.webp)
वारदात को इंदौर नाका स्थित PG कॉलेज के सामने बुधवार शाम अंजाम दिया गया। छात्रा एग्जाम देने के बाद दो सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान 5-6 युवक कार से आए और गेट खोलकर युवती को अंदर खींच लिया। सहेलियों ने युवती को बचाने का प्रयास किया, तो उन्हें धक्का देकर युवकों ने गाड़ी का गेट बंदकर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक, किडनैप हुई छात्रा धार के करोंदिया गांव की रहने वाली हैं और इंदौर PG कॉलेज से MA कर रही है। साथ ही वह इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही है। बुधवार को वह MA थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने धार आई थी।
![Indore Kidnapping Case](https://dainikrajeevtimes.com/wp-content/uploads/2024/01/whatsapp-image-2024-01-17-at-192538_1705499964-300x169.webp)