मप्र के ग्वालियर जिले के महारजपुरा थाना इलाके में बेहटा चौकी के पीछे मैदान में छात्र का शव पड़ा मिला। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका-ए-वारदात पर छानबीन शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जाँच सामने आया कि, “छात्र की गला घोंट कर हत्या की गयी हैं।”
वहीँ, मृतक की शिनाख्त थाटीपुर निवासी 23 वर्षीय उपेंद्र यादव के रूप में हुई है। उपेंद्र मूल रूप से भिंड का रहने वाला है और ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आया था।
गुना में टायर फटने से पलटी बस, 13 यात्री घायल –
गुना से सिरसी की ओर जा रही बस शुक्रवार सुबह 11.30 बजे पलट गई। इस हादसे में 13 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। जिनमे से 10 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, यह हादसा म्याना इलाके के उमरी क्षेत्र के नानीपुरा गांव में टायर फटने की वजह से हुआ। जिससे ड्राइवर का नियंत्रण बस से खो गया और बस सड़क से उतरकर खेत में पलट गई।
उज्जैन पहुंचीं एक्ट्रेस माहिरा शर्मा, किए दर्शन –
टेलीविजन शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) शुक्रवार को उज्जैन आयी हुई हैं। यहाँ उन्होंने सुबह भगवान महाकाल के दर्शन किए और नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती में शामिल हुईं। आरती के बाद उन्होंने कहा कि, “भगवान से कुछ मांगा नहीं है। महाकाल का आशीर्वाद लेने आई थी। यहां आकर बहुत अच्छा लगा।”
आपको बता दें कि, माहिरा शर्मा बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट रहीं। इस शो के बाद वे टेलीविजन में और ज्यादा मशहूर हो गईं। उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर हिट रहे।
माहिरा ने अपने करियर की शुरुआत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक छोटी सी भूमिका निभा कर की थी। इसके बाद उन्होंने ‘यारो का टशन’ में दमदार अभिनय किया और वह एमटीवी डेट टू रिमेंबर की जज भी रहीं हैं। बिग बॉस के बाद उन्होंने नागिन 3 में अभिनय किया और कुंडली भाग्य में मनीषा शर्मा की भूमिका निभाई है।(MP LIVE Update)