क्राइममध्यप्रदेश

इंदौर में एक्सरे टेक्निशयन की हादसे में मौत, ट्रक ने टक्कर मारी तो डिवाइडर में जा घुसा, ड्राइवर फरार

पिता की हो चुकी मौत, परिवार में माँ और भाई

इंदौर के लसूड़िया इलाके में एक एक्स-रे टेक्नीशियन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह ड्यूटी कर अपने घर की तरफ निकला था, इस दौरान उसकी बाइक को रास्ते में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक डिवाइडर में जा घुसी और टेक्नीशियन को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई।

सन्नी (24) पुत्र प्रकाश पंवार
सन्नी (24) पुत्र प्रकाश पंवार

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक, सन्नी (24) पुत्र प्रकाश पंवार निवासी कबीट खेड़ी की हादसे में मौत हुई हैं। उसकी बाइक को बुधवार को खालसा चौक के यहां एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद हादसे में गंभीर हालत में सन्नी को एमवाय भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कनक अस्पताल से घर जाने के लिये निकला –

परिवार के लोगों ने बताया कि, “सन्नी स्कीम नंबर 78 में कुंदन कुशवाह के कनक नर्सिंग होम पर एक्सरे टेक्नीशयन है और कई सालों से यहां पर काम करता था। दोपहर में परिवार के लोगों से बात भी हुई थी। इसके बाद स्टाफ की बाइक लेकर निकला और हादसे का शिकार हो गया।

पिता की हो चुकी मौत, परिवार में माँ और भाई –

जानकारी के मुताबिक, सन्नी के पिता की काफी समय पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। परिवार में उसका छोटा भाई व माँ हैं। जो फोटो ग्राफी का काम करता है। सन्नी पढ़ाई में काफी होशियार था और उसने कुछ दिन पहले ही एक्सरे टेक्नीशियन की पढ़ाई पूरी की थी।

MORE NEWS>>>इंदौर को लगातार सातवीं बार खिताब, दिल्ली में कुछ ही देर में होगी घोषणा, राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत, मंत्री विजयवर्गीय संग महापौर मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।