इंदौर के सिमरोल में काका-भतीजे को बकरा पार्टी करना मंहगा पड़ गया। दोनों ने पहले तो बकरे को मारकर पार्टी मनाई और इसके बाद एक मकान में ले जाकर बकरे की खून से सनी मुंडी को टांग दी। जहाँ खून के धब्बे देख मकान मालिक आग बबूला हो गया और कुल्हाड़ी उठाकर विकास के घर पहुंचा।
यहां मकान मालिक ने पार्टी मनाने वाले विकास और उसकी माँ पर कुल्हाड़ी से ताबतोड़ हमले किये और फरार हो गया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में केस दर्ज किया है।
सिमरोल पुलिस का कहना है कि, विकास (29) पुत्र रामचंद्र निवासी दातोदा ने बताया कि, “उसने अपने काका सूरज के साथ बकरा पार्टी की थी। इसके बाद बकरे की मुंडी को ओमप्रकाश मालवीय के घर की एक लकड़ी पर टांग दिया और बाद में बकरे की मुंडी को भी बनाकर खा गए।
लेकिन लकड़ी पर खून के दाग रह गए थे। जब ओमप्रकाश ने लकड़ी पर लगे खून के धब्बे को देखा तो वह नाराज हो गया और उसने कुल्हाड़ी उठाकर विकास के घर पहुंच गया। जहाँ विकास सहित उसकी माँ लीलाबाई पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला के सिर और पीठ में गंभीर चोट आई है। फ़िलहाल उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।