Indore News: इंदौर में अवैध कॉलोनीयों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। अवैध कॉलोनीयों के संचालकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी कई अवैध कालोनियों है इनमें से चार कालोनियां बिचोली क्षेत्र में और दो कनोनिया मऊ के इलाके में स्थित हैं जांच के दौरान दोनों कॉलोनियों में 200 से अधिक रजिस्ट्री होने की जानकारी भी मिली है।
जिला प्रसाशन लगातार अवैध कॉलोनियों पर निशाना साधे हुए है। प्रशासन ने बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी मामले में कई अन्य कार्यों की भी जांच जा रही है जिससे और भी कड़ी कार्यवाही की संभावना जताई जा रही है। वहीं जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा की कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी तो अवैध कब्जों पर रोक लगाई जा सकेगी लोगों को इस मामले मे जागरूक रहने की आवश्यकता है इसके साथ ही किसी भी अवैध कॉलोनी में नागरिक संपत्ति की खरीदी करने से बचना चाहिए।
इंदौर में तेज हुआ वाहनों का चेकिंग अभियान
जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर लोक परिवहन वाहनों बसों स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी कर प्रमाण पत्र, वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है।
परिवहन बसों में ओवर लोडिंग तथा अधिक किराया वसूली की भी जांच की जा रही है लोगों को अपने वाहनों पर एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है अभियान के दौरान आज दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली यात्री बसों एवं स्कूल वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 20 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। इस दौरान वाहन संचालकों से एक लाख 5 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। बिना परमिट के संचालित एक ट्रक को भी जब्त किया गया।
MORE NEWS>>>भोपाल के कोलार में लव जिहाद का मामला